अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सुरेन्द्र सिंह आहलुवालिया के समर्थन में किया जन सभा



जामुड़िया - लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को जामुड़िया मिलन समिति मैदान में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. इस सभा में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सुरेन्द्र सिंह आहलुवालिया के समर्थन में किया गया . इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए हजारों की संख्या मे लोगों को काफी भीड़ देखी गयी, इसके आलावा भारी संख्या में भाजपा समर्थकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर आसनसोल लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार एसएस आहलूवालिया, कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार ,दुर्गापुर के विधायक लखन घुरुई, बप्पा चटर्जी, पार्थों सारथी कुंडू, तापस राय, संतोष सिंह ,संजय सिंह, प्रमोद पाठक, सभापति सिंह ,ब्रिज मोहन पासवान, साधन माजी, जय गणेश सिंह ,लखन बाउरी, सनी सिंह, अनिरुद्ध चक्रवर्ती ,प्रदीप बाउरी, गौतम मंडल, कृष्णेन्दू मुखर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. भाजपा किसी भी प्रकार की तस्करी से जुड़ी हुई नहीं है, तो ऐसे में यहां के लोगों को खुद यह फैसला करना है कि वह किसको वोट करेंगे, क्योंकि उनको अपने बच्चों का भविष्य खुद सुधारना है. अगर वह चाहते हैं कि बंगाल को फिर से सोने की बंगाल बनाया जाए तो उन्हें भाजपा से जुड़ना होगा.

उन्होंने टीएमसी का नाम लिया बिना कहा कि भाजपा के खिलाफ एक ऐसी पार्टी खड़ी है जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मवेशी तस्करी, कोयला तस्करी, बालू तस्करी के अलावा शिक्षा में भी भ्रष्टाचार किया गया है और अब तो संदेशखाली में हथियार भी मिल रहे हैं और यह सब कुछ किया जा रहा है. उस पार्टी के शह पर .मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वहीं भाजपा के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग सकता भाजपा किसी भी प्रकार की तस्करी से जुड़ी हुई नहीं है तो ऐसे में यहां के लोगों को खुद यह फैसला करना है कि वह किसको वोट करेंगे क्योंकि उनको अपने बच्चों का भविष्य खुद सुधारना है अगर वह चाहते हैं कि बंगाल को फिर से सोने की बंगाल बनाया जाए तो उन्हें भाजपा से जुड़ना होगा भाजपा के प्रत्याशी को लोकसभा में जीत दिलवानी होगी मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को यह गलत समझाया जा रहा है कि सीएए लागू हो जाने से उनके नागरिकता चली जाएगी मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमको अच्छी तरह से यह बात समझ लेनी होगी कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि जो अभी नागरिक नहीं है, उनको नागरिकता देने के लिए बनाया जा रहा है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग किसी के बहकावे में आकर नागरिकता के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो उनको जो सुविधाएं मिल रहे हैं इसलिए उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए सभी से अनुरोध किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी जो भी दे रही है वह ले ले लेकिन वोट भाजपा के पक्ष में हीं करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली