रानीगंज में दवा इंडिया नामक एक नई जेनरिक दवा दुकान खुली



रानीगंज-रानीगंज पोस्ट ऑफिस के समीप दवा इंडिया नामक की एक नई जेनरिक दवा दुकान का उद्घाटन की गई. इस मौके पर रानीगंज के समाजसेवी विष्णु सराफ,प्रदीप बाजोरिया,ऋषि टोडानी, महेश सराफ,स्वेता सराफ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. दुकान के मालिक मनीष सराफ ने बताया कि रानीगंज में जेनेरिक दवा की दूसरी दुकान है .जेनरिक दवा की कीमत 80 से 90%बाजार में नामी कंपनी के दवा से कम है, जो दवा अन्य दुकान में ₹200 में प्राप्त होगी उनकी दुकान में उसी कम्पोजिसन कि दवा की कीमत 20 या 30 रुपए होगी. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच यह भ्रम अब टूट रहा है की नामी दवा कंपनी की दवा ही काम करेंगे, जेनेरिक दवा भी पूरी तरह समान रूप से असर करती हैं और लोग अब इस बात को समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर भी जेनेरिक दवाएं लिख रहे हैं, जिस वजह से लोगों का विश्वास अब इन दवाओं पर बढ़ रहा है .उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में डॉक्टर दवा लिखने के साथ-साथ दवा का कंपोजीशन भी लिखते हैं, ताकि उसे ब्रांड की दवा अगर कहीं नहीं मिलती है तो उसे कंपोजिशन की दवा वह ले सकते हैं लेकिन भारत में अभी तक इसका प्रचलन नहीं है लेकिन धीरे-धीरे अब यह भी शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि दवाओं के पीछे लोगों का काफी पैसा खर्च हो जाता है लेकिन अगर लोग जेनेरिक दवा खरीदने हैं तो काफी कम कीमत पर उनका सही इलाज होगा, लेकिन इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और आज इस दुकान की शुरुआत हुई. जहां पर जेनेरिक दवाएं लोगों को उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि अब इस शहर में भी लोगों की मानसिकता बदल रही है और लोग ज्यादा से ज्यादा जेनेरिक दावों के प्रति रुझान कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली