अभिषेक बनर्जी के बैक पैक और सामानों की ली तलाशी
कोलकाता -तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी को कल हल्दिया जाना था ,उससे पहले बेहाला फ्लाइंग क्लब के हेलिकॉप्टर का ट्रायल रन चल रहा था, तभी आयकर विभाग के अधिकारी आए और हेलिकॉप्टर के अंदर अभिषेक बनर्जी के सभी बैक पैक और सामान खोलकर तलाशी ली.










0 टिप्पणियाँ