रानीगंज-मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की महिला संगठन देवी शक्ति का पहला स्थापना समारोह गुरुवार को रानीगंज के सीआर रोड स्थित श्री सीताराम जी भवन में आयोजित की गयी. इस संस्था में प्रथमतः 52 महिलाएं इस रानीगंज शाखा के साथ जुड़ गई. यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में रानीगंज शहर के रमेश कयाल, अनीता पोद्दार ,मंजू संथोलिया संजय पातेसरिया मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रतिक मोर, कोषाध्यक्ष अमित बजाज, सलाहकार राजेश जिंदल ,श्याम जालान, जबकि देवी शक्ति के शाखा के चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. यहां पर सभी 52 महिलाओं को आज देवी शक्ति महिला शाखा का परिचय पत्र प्रदान की गयी और उनको आधिकारिक रूप से मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा में सम्मिलित कर लिया गया. इस अवसर पर प्रतीक मोर ने बताया की रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच लगातार सामाजिक कार्य करते आ रही है. मारवाड़ी युवा मंच के प्रकल्पों को बढ़ावा देने में देवी शक्ति की महिलाएं के जुड़ जाने से संस्था के कार्यों का और अधिक बल मिलेगी .देवी शक्ति की शाखा चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया ने बताया की इस नई संस्था में कुल 16 सदस्यो की कमेटी गठित की गई है . सबसे बड़ी बात यह है कि इस देवी शक्ति संस्था में 17 से 45 वर्ष की युवा महिलाएं की उम्र सीमा तय की गयी है,जो समाज मूलक कार्यों को में अपना बहुमूल्य योगदान देगी . मारवाड़ी युवा मंच अपने कार्यो के लिए आज पूरे भारतवर्ष में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में इस संस्था का गठन किया गया है एवं हम लोगों का उद्देश्य होगा की मारवाड़ी युवा मंच के प्रकल्प जैसे रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना एवं हमारी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति,परम्परा को किस प्रकार मजबूती से बरकरार रख सके इस दिशा में कार्य करेगी.










0 टिप्पणियाँ