रानीगंज-रानीगंज की दो सामाजिक संस्था शरण्या तथा स्विच ऑन फाउंडेशन की तरफ से पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई. रानीगंज के षष्टि गोरिया इलाके स्तिथ पब्लिक लाइब्रेरी से इस रैली की शुरुआत हुई .इसके बाद सीआर रोड होते हुए रैली नेताजी मोड पर पहुंचे. यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इसके उपरांत यह रैली आगे बढ़ी .बड़ा बाजार ,थाना रोड होते हुए वापस पब्लिक लाइब्रेरी के पास आकर खत्म हुई. रैली में रानीगंज गर्ल्स हाई स्कूल ,बॉयज हाई स्कूल, बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी साइकिल लेकर शामिल हुए. ज्ञात हो कि रानीगंज सरण्या की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं, खासकर लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं. आज का कार्यक्रम स्विच ऑन फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था, जिससे लोगों को पर्यावरण के साथ-साथ डेंगू के बढ़ते खतरे को कैसे रोका जाए. इस बारे में जागरूक किया जा सके. इस मौके पर 93 नंबर वार्ड के पार्षद तथा सरण्या के अध्यक्ष आलोक बॉस ,उपाध्यक्ष सौरव बनर्जी, कोषाध्यक्ष रंजीत राम दे, सचिव ज्योतिका बनर्जी ,विशिष्ट चिकित्सक पार्थ प्रतिम कुंडू ,रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर विमल मंडल, वकील नंदन बोस, विश्वरूप मुखर्जी, सुमित मंडल, रामकृष्ण साव ,गांधी मेमोरियल बालिका विद्यालय के प्रधान शिक्षिका छवि दे कोनार के सह शिक्षक अद्वैत कोनार ,विजय मंडल, स्नेहशिश चक्रवर्ती, बीसीडीए अध्यक्ष महेश सराफ ,सुशांत सेन ,तिमिर वरण मंडल, ट्रैफिक ओसी चित्ततोष मंडल, राजीव दास ,गोपाल चक्रवर्ती, उज्जवल मंडल आदि उपस्थित थे .इस मौके पर अद्वैत कोनार ने कहा कि औद्योगिकरण होना चाहिए लेकिन पर्यावरण को खत्म करके नहीं .उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है. उससे आने वाले समय में पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ने वाला है .उन्होंने कहा कि अभी से इस क्षेत्र में जिस तरह से किडनी, लंग्स की बीमारियां बढ़ रही हैं .इस बात का सबूत है कि पर्यावरण को नष्ट करने की वजह से ही इस तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं .इसके साथ ही उन्होंने उसे तरह के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जोर दिया ,जिसे रीसायकल किया जा सके .वही रैली में शामिल छात्राओं ने भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर बल दिया ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर बल दिया. दूसरी तरफ सौरव बनर्जी ने भी पर्यावरण की रक्षा पर बल देते हुए कहा कि जब तक लोग खुद से जागरूक नहीं होंगे, नियम कानून बनाकर पर्यावरण की रक्षा नहीं की जा सकती. उन्होंने इस दिशा में लोगों को जागरूक होने का आवाहन किया.











0 टिप्पणियाँ