रानीगंज- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 80 वां जन्म दिवस जेके नगर कोलियरी इंटक के द्वारा मनाई गई .इस अवसर पर जेके नगर पोस्ट ऑफिस मैदान में उनके फोटो पर माल्य दान कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई, तत्पश्चात उनके जीवनी पर ईसीएल के इंटक के महासचिव चंडी बनर्जी ने प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज भारत में जो कंप्यूटर का युग देखा जा रहा है उसका एकमात्र देन भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का है. उनका सपना था देश के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग हो एवं आज वह सफ़लीभूत हो रहा है .इस अवसर पर अंचल के 40 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जेके नगर इंटक के अध्यक्ष केशव मुखर्जी ,बबलू सिन्हा, संजय भौमिक, तरुण गांगुली, श्यामल मित्र, दीपक मुखर्जी, खेपा घोष आदि उपस्थित थे.











0 टिप्पणियाँ