Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज में 15 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए ,शहर एवं शहरवासी को गौरवान्वित किया









   रानीगंज-रानीगंज कोयलांचल में इस वर्ष भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के परीक्षा में शहर के 15 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर इस शहर को पुनः एक गौरवान्वित किया है एवं सभी कोयलांचल वासियों को गौरवान्वित किया है. ज्ञात हो कि रानीगंज ने इस देश को अब तक 600 से अधिक चार्टर्ड एकॉउंटेंट इस देश को दिया है,जो भारत की अर्थ व्यवस्था सुदृढ बनाने में जुटे हुए है.इस वर्ष सफलता हासिल करने वाले छात्रो में आयुष छावछरिया,प्रभाव सराफ,कौशल शर्मा,आकाश अग्रवाल,नवीन जैन, चंदन तांती,प्रतीक कनोडिया,खुशी मोर,रिया केशरी,ऋषि लुहारूवाला,मोहित कयाल,आयुष सतनालिका,रोहित काजोरिया, छात्रा खुशी मोर एवं सबा परवीन है- परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली खुशी बताती है कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता का आशीर्वाद सहयोग एवं उनकी खुद की कड़ी मेहनत एवं लगन है. प्रतिदिन 8 से 9 घंटा पढ़ाई में शत प्रतिशत मन लगाकर समय देती थी.उनके पिता गोपीचंद मोर एवं मा बबीता देवी अपने पुत्री की उपलब्धि पर बहुत खुश है . छात्रा सबा परवीन ने बतलाया कि माता-पिता का आशीर्वाद एवं कड़ी मेहनत से कामयाबी मिली है. अब वह किसी बड़े प्रतिष्ठान में केंपस इंटरव्यू के माध्यम से सर्विस करेगी उनके पिता निजामउल हक अपनी बेटी की साफलता से काफी खुश है. छात्रा रिया केसरी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर जहां अपने परिवार वालों को गौरवान्वित किया है वही अपने समाज के लोगों का मान बढ़ाया है.रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी ने बताया कि रिया की सफलता पर समाज के लोगों के अलावा कोयलांचल के लोगों में खुशी की लहर है लोग रिया को बधाइयां दे रहे हैं. समाजसेवी अनूप श्रॉफ का पुत्र प्रभाव सराफ ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है. राजस्थानी समाज के लोगों में खुशी की लहर है. समाज के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं .प्रभाव ने बताया कि उनकी बहन भी कुछ वर्षों पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री हासिल की थी. अपनी बहन की प्रेरणा एवं माता पिता के आशीर्वाद से आज उन्हें सफलता मिली है. केंपस इंटरव्यू के माध्यम से किसी बड़े प्रतिष्ठान पर वह कार्य करना चाहते हैं. मोहित कयाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल करके राजस्थानी समाज के साथ-साथ कोयलांचल वासियों को गौरवान्वित किया है . उनके पिता कैलाश क्याल एवं मां सुशीला देवी अपने पुत्र की सफलता पर बहुत खुश है. ऋषि लुहारूवाला, कौशल शर्मा ,आकाश अग्रवाल, नवीन जैन ,चंदन तांती ,प्रतीक कनोडिया सह सभी सफल छात्र अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता का सहयोग आशीर्वाद एवं खुद की लगन एवं मेहनत बतलाते है. सभी भारत के बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहते हैं. प्रत्येक बार की तरह इन सफल छात्रों को शीघ्र ही सुरक्षा संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के पूर्व बोरो चैयरमेन के पोते का अपहरण करने का किया गया प्रयास, मची खलबली
 नहीं रहे लोगो के जनप्रिय नेता कंचन तिवारी,छाई तृणमूल खेमें में छाई शोक की लहर
 विवाद: फॉस्बेक्की का वार्षिक एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम 2023 घिरा विवादों में
 रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट,कई दिग्गज हुए धाराशायी
 क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई
 रानीगंज के नए थानेदार को चोरों ने दिया सलामी , हुई पाम आयल के व्यवसायी के यहां 20 लाख की चोरी ,फैली दहशत
 रानीगंज में 15 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए ,शहर एवं शहरवासी को गौरवान्वित किया
 खाटू धाम से श्री खाटू नरेश के शीश और ज्योत लाने के लिए हुए श्याम भक्त हुए रवाना
 रानीगंज के नव निर्मित श्री श्याम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर मंदिर कमिटी ने किया संवाददाता सम्मेलन