जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम की तहत जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या आठ ,के सातग्राम स्तिथ मैदान में शुक्रवार को 15 हाई स्कूल को लेकर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर रांनीगंज के विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर सुब्रत अधिकारी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ,जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ,गुरदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, भोला हेला, शेख शानदार, अब्दुल हाउस आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता के प्रारंभ में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मशाल जलाकर किया गया . मेयर जहां इस प्रतियोगीता में लगभग 15 हाई स्कूल के लड़के और लड़कियां ने इस प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमे 100 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़, लांग जंप, शॉट फुट प्रतियोगीता में 10 से 14 वर्ष की आयु के एवं 17 वर्षीय से19 वर्षीय विधार्थियों ने भाग लिया, जहां स्कूल चैंपियन ट्रॉफी लड़कों के लिए बीजपुर नेताजी शिक्षा निकेतन और लड़कियों के लिए बेनाली श्री सीके सिटी हाई स्कूल ने जीता.










0 टिप्पणियाँ