रांनीगंज-दो वर्षों के कोरोना काल के पश्चात अंग्रेजी नए वर्ष का स्वागत जोशो खरोश से कोयलांचल की सुप्रसिद्ध खेलकूद की संस्था स्पोर्ट्स असेंबली में सैकड़ो लोगो ने नाचते हुए किया. वर्ष की समाप्ति 31 दिसंबर की देर शाम को शानदार कार्यक्रम के आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष पवन बाजोरिया, सचिव सौरभ खेतान, कार्यक्रम के संयोजक अनीश पोद्दार ,हर्षवर्धन खैतान सहित वहां उपस्थित लोगों ने रात 12 बजे के बाद एक दूसरे को बधाई दिया. मोहक कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं. पूरे संस्था प्रांगण को रंग बिरंगे आकर्षनीय लाइट से सजाया गया था . मुंबई के विख्यात लेजरमेन एवं उनके टीम के कलाकारों द्वारा अद्भुत नृत्य संगीत की प्रस्तुति की गयी, कोलकाता के विख्यात डीजे कुणाल बॉस के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य ने स्त्री पुरुष को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया. विख्यात लाइफ बैंड रांची के अलावा बच्चों के लिए तरह-तरह के फन फिएस्टा मनोरंजन खेल का भी आयोजन किया गया था., कई तरह के व्यंजन का भी आनंद लोगो ने उठाया,लोगो को अपने परिवार के साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद के लिए कई कुबाना बनाए गये थे. कोलकाता की अभिलाषा शुक्ला मोहक अंदाज की एंकरिंग सबका मन मोह लिया.हर्ष खैतान ने बताया कि इस अनोखे कार्यक्रम का इंतजार लोगों को साल भर से रहता है.












0 टिप्पणियाँ