रानीगंज -वार्ड नंबर 34 के रामबगान स्तिथ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का पंचदश वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित 9 दिन व्यापी कार्यक्रम के प्रथम दिन मंदिर प्रांगण से बाजे गाजे,एवं भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में 151 महिलाएं कलश लेकर तो 101 महिलाएं माता का ध्वज लेकर पूरे रानीगंज शहर का परिक्रमा करते हुए माता के दरबार में पहुंच कर इस ध्वज तथा जल कलश को माता के चरणों में अर्पित किया गया . इस अवसर पर मंदिर कमिटी तथा स्थानीय पार्षद ज्योति सिंह ने बताया कि आज से 9 दिन व्यासपी यहां का कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगी और सभी दिन धार्मिक कार्यक्रम की जाएगी, जिसमें माता का चंडी पाठ , वृंदावन से पधारे व्यासपीठ पूज्य जयशरन जी महाराज के द्वारा भागवत कथा महायज्ञ ,वही माता का जगराता उसके उपरांत हवन आहुति और महाप्रसाद का कार्यक्रम सम्पन्न होगी. रानीगंज का आस्था का केंद्र यह माता वैष्णो देवी मंदिर है. मंदिर स्थापना के पश्चात से ही यहां माघ के नवरात्रा पर 9 दिन व्यापी कार्यक्रम की जाती है.इस।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के कामता सिंह,भरत झा,रमेश यादव,विजय सिंह,हेमराज यादव,कैलाश केडिया सहित अन्य भक्तों की अहम भूमिका है.










0 टिप्पणियाँ