बांकुड़ा-56 बंगाल बटालियन एनसीसी बांकुरा क्रिश्चियन कॉलेज की तरफ से कैडेटों को शत्रु या आतंकवाद से लड़ने का गुर सिखाया गया. विगत 16 जनवरी से 23 जनवरी तक शिविर का आयोजन चलेगा . इस बारे में एनसीसी अधिकारी कैप्टन अरुनभ बनर्जी ने बताया कि सेना के जवान जिस प्रकार शत्रु या आतंकवाद से लड़ने के लिए आगे जाते हैं एवं उसके लिए पहले सेक्शन तैयार किया जाता है उसी योजना के मुताबिक आक्रमण होता है उसी प्रकार की शिक्षा कैडेटों को दी गई जहा बेटाल ड्रिल सिखाया गया 16 तारीख से कैंप शुरू किया गया है .जो 23 जनवरी तक चलेगा .









0 टिप्पणियाँ