जामुड़िया-जामुड़िया के नंदी गांव में हर साल की तरह इस बार भी पहली माघ को ग्राम देवता बाघ चंडी पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा में इस गांव में सभी लोग जुड़ी और घोड़े का दान कर मां बाघ चंडी की पूजा करते है.गांव के लोग जहां कहीं भी हो इस दिन सभी लोग इस पूजा के मौके पर इकट्ठा होते हैं .कहा जाता है कि इस गांव में स्तिथ मां बाघ चंडी बहुत जाग्रत हैं और वह इस गांव के ग्रामीणों की रक्षा के लिए पूरे गांव में घूमती हैं और इस गांव के कई पूर्व ग्रामीणों ने इसे अपनी आंखों से नन्दी ग्राम में देखा है. इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि हर साल पहली माघ को इस पूजा का आयोजन किया जाता है ,जहां गांव के लोग धूमधाम से इस पूजा को मनाते हैं कोई कहीं भी रहे इस दिन सभी इस गांव में आते हैं, और पारंपरिक रूप से इस पूजा का आयोजन किया जाता है.










0 टिप्पणियाँ