दिदिर सुरक्षा कवच प्रकल्प को लेकर रांनीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस



रांनीगंज- राज्य की मुख्यमंत्री सह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दीदीर सुरक्षा कवच नाम से एक नई परियोजना की शुरुआत की है, इसके तहत टीएमसी नेता कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न शहरों गांव में लोगों के घर घर जाएंगे जिनको दीदी का दूत कहा जाएगा ,इनका मकसद राज्य सरकार की जो 74 जनकल्याणकारी परियोजनाएं हैं उनका लाभ लोगों को मिला है या नहीं और अगर नहीं मिला है तो कैसे उनका लाभ मिले इस पर जन संपर्क स्थापित किया जाएगा. इसे लेकर सोमवार को रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने रानीगंज टाउन पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया. इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ,रानीगंज टीएमसी उपाध्यक्ष संदीप भालोटीया, पार्षद मुजम्मिल शहजादा, राजू सिंह,श्यामा उपाध्याय सहित तमाम टीएमसी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे .इस मौके पर रूपेश यादव ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिस नई परियोजना की घोषणा की है ,उसका मकसद प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों से जन संपर्क स्थापित करना है और यह पता करना है के स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री ,रूपश्री सहित जो छात्र परियोजनाएं ममता बनर्जी सरकार चला रही हैं ,उसका लाभ सबको मिला है या नहीं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों को इन परियोजनाओं का लाभ मिला है लेकिन जो कुछ लोग अभी भी इस से वंचित रह गए हैं इसके तहत उन तक भी इन परियोजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा .उन्होंने भाजपा सहित पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा अच्छे कार्यों की आलोचना करता है . भाजपा के नेता इस नई परियोजना को नाटक करार दे रहे हैं लेकिन भाजपा के नेताओं और मंत्रियों ने पिछले कुछ वर्षों में पूरे देश के साथ जो नाटक किया है उसका कोई लाभ लोगों को नहीं मिला, लेकिन भाजपा टीएमसी की जिन परियोजनाओं को नाटक करार दे रही है उनका लाभ प्रदेश की जनता को मिला है .उन्होंने कहा कि इस नई परियोजना का पंचायत चुनाव से कोई संबंध नहीं है. अगर ऐसा होता तो यह परियोजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में लागू की गई होती. शहरी क्षेत्रों में इसको लागू नहीं किया जाता. वहीं आवास योजना में धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने धांधली का आरोप केंद्र सरकार पर मढते हुए कहा कि राज्य में टीएमसी की सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार को जड़ से हटाने की कोशिश की जा रही है और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली