Champion Security Ad Pbtv

निमचा यज्ञ कुंड की अग्नि प्रज्वलित, मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम दिन दी गई आहुतियां, कथा वाचक हेमलता ने प्रवचन में मातृशक्ति की महिमा बताई




रानीगंज : रानीगंज के निमचा कोलियरी तीन नंबर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आचार्य वरूण जी महाराज के नेतृत्व एवं युवा समाजसेवी अर्जून सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को पूजा अर्चना, वेद मंत्रों के उच्चारण से यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण के साथ दी गई आहुतियां. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा शुरू की,वहीं प्रवचन कथा के दौरान वृंदावन की प्रख्यात कथा वाचक देवी हेमलता शास्त्री जी ने कथा प्रस्तुत किया.इस दौरान यज्ञ कमेटी की ओर से देवी हेमलता शास्त्री जी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.अपनी कथा के दौरान हेमलता शास्त्री जी ने मातृशक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृशक्ति को अपना परिचय स्वयं प्राप्त करना होगा, क्योंकि वही है जननी भविष्य की, वही है निर्मात्री संस्कारों की. उन्होंने कहा कि जब भी कोई मेरा परिचय पूछता है तो मैं कहती हूं "मातृभूमि पर मिटने वाले बलिदानों की पीर हूं और मेरा परिचय इतना कि मैं भारत की तस्वीर हूं" उन्होंने कहा कि दूसरों को महान समझ लेना बहुत सामान्य सी बात है, लेकिन अपने जीवन को वैसा बना लेना महान बात है. एक व्यक्ती के महान होने से सब महान नहीं बनेगा, व्यक्ति–व्यक्ति को श्रेष्ठ बनना पड़ेगा.हर व्यक्ति को महान होना होगा और विशेष कर मातृशक्ति को अपना परिचय प्राप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि शक्ति का स्वरूप ही देवियां होती हैं.आज की महिला अबला नहीं, सबला है, प्रतिस्पर्धा के इस दौर में मातृशक्ति हर क्षैत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. वहीं कोयलांचल में पहली बार हो रहे सबसे बड़े महायज्ञ में देवी हेमलता शास्त्री जी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. मौके पर संत श्री वरूण जी महाराज, संत शंभू शरण सिंह, अर्जून सिंह, शिबू यादव, विकास सिंह, अयोध्या पासवान, रतन राय, राजू सिंह, संतोष दास, उमेश नोनिया, सुभाष सिंह, संजय मिश्रा, राजेंद्र पासवान, महेश राय, रिंकू झा, शंकर नोनिया, दीपक पासवान, बाबूलाल रविदास, विनोद चतुर्वेदी, उमेश राय, ओम प्रकाश नोनिया आदि उपस्थित थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से