जामुड़िया- दुर्गापुर से कुल्टी की और जा रही एक आल्टो कार नेशनल हाईवे 2 गोविंद नगर मोड़ पर अचानक धु धु कर आग लगने से अफरा तफरी मच गयी.खबर पाकर आसनसोल से दमकल का एक इंजिन मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया.
मिली जानकारी के अनुसार कुल्टी निवासी सिकंदर बख्त अपने पिता को दुर्गापुर नआइक्यू सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कर के वापस कुल्टी की ओर जा रहे थे,तभी यह घटना घटी,आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.










0 टिप्पणियाँ