बराकर 24 दिसम्बर- पश्चिम्ब बंगाल सरकार बंगाल को शिक्षा के नाम को कलंक कर दिया है आज शिक्षा मंत्री जेल में है उक्त बातें अखिल भारतिय फ़ारबर्ड ब्लॉक के जिला समेलन में। पार्टी के।प्रदेस सचिब सह बीरभूम जिले केपूर्व विधायक दिपक चटरजी आज बराकर स्तिथत बराकर बस स्टैंड स्थित पाटी कार्यलय में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि बंगाल में किशानों को खेतों मे सिंचाई करने के लिये प्रति घण्टा 200 रुपये पानी के लिये दिया जाता है बीज के दाम भी अधिकः हे उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहे कि सरकारी सन्स्था को पूजी पतियों के पास बिक्री कर।रहें है रेल सेल इन्सुरेंस सभी निजीकरण कर रहे हे उन्होंने कहा बताया कि जिला समेलन के बाद बंगाल के बाराशात मे राज्य समेलन किया जाएगा 23 से 26 फरबरी तीन दिवसीय ऑलइंडिया का समेलन हैदराबाद मेरे करने का।निर्णय लिया गया हैं इस अवसर पर जिला सचिब भवानी अचर्या ने अपनी बिचार रखते हुय कहा कि डीजल से भी अधिक कीमत है किराशन तेल में उन्होंने कहा कि बंगाल भरस्टाचार म एक नम्बर मे है बिन पैसे की कोई काम नही होती इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सह कुल्टी के पूर्व बिधायक मानिक लाल आचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुय कहा कि पश्चिम्ब बर्दवान जिला होने के।बाद तृतीय सम्मेलन है इसके पूर्व बेगुनिया बस स्तेन के निकट फाबला कार्यलय म अध्यक्ष माणिक लाल ने झंडोत्तोलन किया तथा बेगुनिया मोड़ से समेलन स्थल तक एक जुलुस निकाला गया इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेस सचिब डाक्टर आशिष सिन्हा उपस्थित थे कार्यक्रम मे बराकर अंचिलक कमिटी सचिब राजु पंडित ने अतिथीयो को बूके देकरसम्मनित किया कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अजित प्रमाणिक मंजू उराब अरुण मन्डल रामदेव यादब गुलाब अंसारी बीना चटरजी बन्दना दास रणजीत पाशबान सहित अन्य लोग सक्रीय थे इस अवसर पर नेताजी की तस्बीर पर फूल माला दिया ग









0 टिप्पणियाँ