Champion Security Ad Pbtv

पश्चिम बंग हिंदी अकादमी ने किया वर्तनी प्रतियोगिता का आयोजन, पुरूलिया जिला और आसनसोल महकमा के 51 स्कूलों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा




आसनसोल: पश्चिम बंग हिंदी अकादमी, सूचना एवं संस्कृति विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शनिवार को हिंदी वर्तनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आसनसोल रविंद्र भवन में आसनसोल महकमा और पुरुलिया जिले के हिंदी माध्यम स्कूलों को लेकर किया गया। इसमें आसनसोल महकमा एवं पुरुलिया जिले के कुल 62 हिंदी माध्यम स्कूलों में से 51 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुछ स्कूलों में परीक्षा होने के कारण भाग नहीं ले सके। प्रतियोगिता का शुभारंभ बच्चों द्वारा आयोजित गायन एवं नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।विशिष्ट अतिथियों में राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, उप पुलिस आयुक्त एसएस कुलदीप , मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चटर्जी, हिंदी अकाडमी के राज्य सदस्य डॉ आशुतोष सिंह रचना सरन, डॉ विजय कुमार साव, मनोज कुमार यादव वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम मौर्य एवं श्रृंजय मंचासीन थे। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।कथाकार शेखर जोशी एवं आलोचक मैनेजर पांडे जी को श्रद्धांजलि दी गई एवं एक मिनट का मौन रखा गया।प्रतियोगिता में बच्चों को तीन विभागों में बांटा गया था। प्रत्येक विभाग से तीन विजेताओं की घोषणा की गई। विजेताओं को मंच पर विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि जब से ममता बनर्जी की सरकार आई है। हिंदी भाषियों के लिए बहुत कुछ किया गया। नए-नए यूनिवर्सिटी खुले कॉलेज खुले। हिंदी भाषियों के लिए उनके त्योहारों पर छुट्टी प्रदान की गई। हिंदी भाषियों को दूसरे राज्यों की तरह कभी भी पराया समझा नहीं गया। गैर हिंदी भाषी राज्यों में पश्चिम बंगाल ही एक ऐसा राज्य है। जहां छठ के अवसर पर 2 दिन का छुट्टी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के पढ़ाई के लिए ममता बनर्जी सरकार ने कई योजना लागू की है। स्कूल दूर होने के कारण आवागमन में कोई कठिनाई हो ना हो, इसके लिए छात्र छात्राओं को साइकिले दी जा रही है। गरीब छात्राएं आर्थिक अभाव में पढ़ाई बंद ना कर दें । इसके लिए कन्याश्री योजना लागू की गई है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग को किसी को डॉक्टर, किसी को इंजीनियर, किसी को अधिवक्ता,किसी को डीएम किसी को एसपी बनना है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हमारा आसनसोल भी इस क्षेत्र में अग्रणी रहे, छात्रों का ऐसा प्रयास करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से