रानीगंज : जामुड़िया के बाद अब आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने रानीगंज में ट्रैफिक जाम हटाने की पहल की है.शुक्रवार की सुबह रानीगंज थाना पुलिस और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय ने बाजार के अवैध कब्जे से निपटने के लिए पहल की है. शुक्रवार की सुबह रानीगंज शहर के जाम को हटाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल डॉ सोनवनी कुलदीप श्रेष्ठ, डीसी ट्रैफिक आनंद राय, रानीगंज ट्रैफिक प्राभारी चिततोष मंडल, आईसी रानीगंज थाना सुदीप दास गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी जुट गये है. इन अधिकारियों ने सड़क के किनारे तथा दुकानों के सामने खड़े कारों एवं मोटरसाइकिलों को वहां से हटाने का आदेश दिया उनका कहना था कि सड़क के किनारे कारों को रखने से ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है इसके अलावे रानीगंज बाजार क्षेत्र को जाम मुक्त करने के लिए फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाने वाले दुकानदारों को सड़कों पर वाहन पार्क करने वालों को सख्त हिदायत दी. वहीं दूसरी ओर शहर में टोटो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि को लेकर हो रही सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए तार बांग्ला से होकर एतवारी मोड़ से सी आर रोड की ओर जाएगी , परंतु सी आर रोड से कोई भी वाहन एतवारी मोड नहीं जाएगी. दूसरी और नेताजी सुभाष स्टेचू के पास से बड़ा बाजार तक वाहनों की एंट्री रहेगी.जबकि टोटो तिलक रोड होकर जाएगी. इतवारी मोड़ से मंगलपुर जाने की एंट्री रहेगी . एतवारी मोड़ से मारवाड़ी पट्टी होते हुए तिलक रोड होकर बर्न्स प्लाट होकर स्टेशन एंट्री होगी. हालांकि एनएसबी रोड में आना-जाना दोनों चालू रहेगा. यह प्रयोग 7 दिन तक रहेगी,सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह आगे जारी रहेगी.
0 टिप्पणियाँ