रानीगंज: भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को रानीगंज गुरुद्वारा के सामने रानीगंज के सिख समाज और इनर व्हील सामाजिक संस्था ने संयुक्त रूप से राहगीरों और जरूरतमंदों के लिए शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया.
इस मौके पर सिख समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ इनर व्हील संस्था के कई सदस्य भी उपस्थित थे.सभी ने मिलकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया और गर्मी से परेशान लोगों को ठंडक पहुंचाने का प्रयास किया.
गुरुद्वारा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में इनर व्हील के अध्यक्ष और चेयरपर्सन को सिख समाज की ओर से उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके द्वारा इस पुण्य कार्य में दिए गए सहयोग और समर्पण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए किया गया.
इस अवसर पर इनर व्हील की तरफ से कहा गया कि संस्था काफी समय से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छुक थी और आज सिख समाज के सहयोग से इसे साकार करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर इस तरह के सेवा कार्यों में आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके.
यह शरबत वितरण कार्यक्रम दोपहर तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और गर्मी से राहत महसूस की. सिख समाज और इनर व्हील की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है, जो इस प्रचंड गर्मी में मानवता की सेवा का एक উজ্জ্বল उदाहरण प्रस्तुत करती है.
0 टिप्पणियाँ