स्वर्वेद ग्रंथ के प्रचार-प्रसार के लिए विहंगम योग संस्थान ने निकाली प्रचार यात्रा






जामुड़िया : ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान के संस्थापक अमर हिमालय योगी सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज द्वारा रचित महा सद्ग्रंथ स्वर्वेद के प्रचारार्थ निंघा आश्रम के तत्वाधान में रविवार को जामुड़िया क्षेत्र के चिंचुरिया डंगाल में स्वर्वेद शोभायात्रा निकाला गया. जो पूरे चिंचूरिया ग्राम की परिक्रमा कर वापस चिंचूरिया डंगाल में आकर समाप्त हुआ. जहां मंचीय कार्यक्रम में भजन, प्रवचन का कार्यक्रम हुआ. निघा आश्रम के संयोजक विश्वनाथ चौबे ने बताया कि 2 अप्रैल को विहंगम योग संस्थान द्वारा विश्वव्यापी सर्वेद महायात्रा का आयोजन सभी क्षेत्रों के संत समाज द्वारा किया जाएगा. इसी क्रम में लोगों को जागृत करने के लिए आज स्वर्वेद यात्रा निकाली गयी. इस दौरान सद्गुरु भगवान के माझी शिष्यों ने सुमधुर स्वर में माझी भाषा में भजन तथा मांझी के परंपरा नृत्य को प्रस्तुत किया. प्रवचन के कार्यक्रम में विहंगम योग संत समाज के राज्य प्रभारी जीबी सिंह ने सद्गुरु द्वारा रचित महा शब्द ग्रंथ स्वर्वेद की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि आदिकाल में चार वेदों की रचना हुई है जबकि हमारे सद्गुरु ने पांचवा वेद की रचना की है जिसका नाम स्वर्वेद है. स्वर्वेद का मतलब आत्मा एवं परमात्मा का ज्ञान बताने वाला.उन्होंने बताया कि स्वर्वेद के पढ़ने मात्र से ही शरीर में सुष्मना जागृत हो जाती है. इस ग्रंथ में अध्यात्म के सारे गुण रहस्य निहित है साधक जब इस ग्रंथ को पढ़कर साधना करते हैं तो अध्यात्म के रहस्यों को जान पाते हैं.कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश सोरेन ,कार्तिक सोरेन की मुख्य भूमिका रही. इसके अलावा मौके पर निघा आश्रम के संयोजक विश्वनाथ चौबे, व्यवस्थापक दिनेश पांडे, कोषाध्यक्ष भोला सिंह, सह कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रचारक बिनय पांडे, उपदेष्टा गणेश बर्णवाल, उमा बर्णवाल, रंजीत बर्णवाल सहित जिले के सभी क्षेत्रों के आश्रम के सैकड़ों शिष्य गण उपस्थित हुए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली