दुर्गापुरः दुर्गापुर थाना अंतर्गत वारिया फाड़ि के कादा रोड इलाके के यौन पल्ली इलाके में यौन कर्मी को पुलिस के द्वारा पिटाई करते हुए देखा गया. यह देखकर एक यौन कर्मी उसे बचाने के लिए गई उसे भी बेरहमी से पीटा गया .जिसका वीडियो वायरल हो रहा है,इसमें एक 8 साल के एक बच्चे को भी पीटा गया है. घटना को केंद्र कर इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया. स्थानीय दो यौन कर्मियों को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. दुर्गापुर महकमा शासक के पास ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करवाई गई है. यौन कर्मी सोमा दास ने बताया कि यौन कर्मियों में आपस में किसी बात को लेकर झमेला हुआ था उसी में किसी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस रात को आकर नरगिस बेगम नामक यौन कर्मी को बेरहमी से पिटाई कर रही थी, उसे बचाने गए अन्य यौन को पीटा गया तथा एक 8 साल के बच्चे को भी पीटा.यौन कर्मियों ने बताया कि बार-बार पुलिस से यह पूछे जाने पर कि हम लोगों ने क्या किया है क्यों मार रहे हैं और क्यों गाली गलौज की जा रही , पुलिस के द्वारा क्यों हमें जबरन गाड़ी पर बैठाया जा रहा .पुलिस ने कुछ जवाब नहीं दिया. हमने बार-बार कहा कि महिला पुलिस कहां है हमारी एक न सुनी उसके बाद और अधिक लाठी से पिटाई की.यौन कर्मी नरगिस बेगम ने बताया कि पुलिस नूर बाबू नामक पुलिस ने उनकी बेरहमी से हम लोगो की पीटाई किया. हम लोग उस पुलिस के विरोध में शिकायत दर्ज करवाएंगे. उसके पहले भी इस तरह की घटना घटी है, और नूर बाबू के द्वारा ही हमलोगों की पिटाई की गई है.









0 टिप्पणियाँ