दुर्गापुर :पुरूलिया के झालदा मुंसिपल के दो नंबर कांग्रेस पार्षद तपन कंडू को गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बर्द्धमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में अड्डा कार्यालय के समक्ष से एक जुलूस निकाला गया।जुलूस पुरे परिक्रमा करने के बाद दुर्गापुर नगर-निगम मोङ पर सङक जाम कर प्रदर्शन किया।साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने का मांग किया।बाद में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सङक से हटाते हुए दूबारा से वाहनों की आहवा जवही चालू कराया। देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी पार्टी के पार्षद तपन कंडू की हत्या राजनीतिक साजिश के तहत हुआ है।पुलिस भी इसमें मिले हुए है।तृणमूल कांग्रेस के इशारे में उनका हत्या हुआ है।झालदा मुंसिपल कोपरेशन में चेयरमैन की लङाई के चलते ही तृणमूल कांग्रेस ने उनकी हत्या कर दी। कांग्रेस छोङ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए धमकी मिल रहे थे लेकिन कांग्रेस में बने रहने के कारण ही उसकी हत्या कर दिया गया।घटना की जांच सीबीआई से हो।









0 टिप्पणियाँ