तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने रोड शो करते हुए धूमधाम से अपना नामांकन दाखिल किया






आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उप चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी अभिनेता सह नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को रोड शो करते हुए धूमधाम से अपना नामांकन दाखिल किया। सोमवार की सुबह गाजे बाजे के साथ तृणमूल के दिग्गज नेताओं के साथ पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके पहले रविवार की देर शाम से अंडाल हवाई अड्डा से आसनसोल द ग्रैंड होटल पहुंचे। वहां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। उन्हें सम्मानित करने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।सोमवार की सुबह वह अपने पत्नी के साथ आसनसोल बिएनआर स्थित रविंद्र भवन परिसर पहुंचे। जहां उन्हें राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष विधान उपाध्याय,अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, बी शिव दासन दासु समेत हजारों की तादाद में टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें बाजे गाजे के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया। फिर यहां से रोड शो के रूप में रैली शुरू हुई। खुले गाड़ी में शत्रुघ्न सिन्हा तमाम स्थानीय नेताओं के साथ जिला शासक कार्यालय के लिए निकले। शत्रुघ्न सिन्हा का दीदार करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े दिखे। जिलाशासक कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यालय से एक 100 मीटर दूरी पर उनके समर्थकों को रोक दिया गया। प्रत्याशी के साथ कुछ चंद लोग ही जिला शासक कार्यालय में गए।वहां कागजी औपचारिकता पूरी की गई। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन पत्र में अधिकारियों ने कुछ त्रुटि पाया। जिसे ठीक किया गया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा के पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। यहां की जनता का समर्थन और प्यार देखकर हम लोग खुशी से झूम उठे हैं। यह सुयोग्य हमें दीदी ने दिया है। दीदी का आशीर्वाद से हम लोग यह लड़ाई अवश्य जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जब से शादी हुई तब से मैं शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ही रहती हूं। क्योंकि उनका ख्याल रखना है। उन्होंने कहा कि यदि समय मिला तो उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पिता के प्रचार के लिए आएगी। जबकि शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिस तरह आज रोड शो के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और जनता का समर्थन मिला। इससे हम यह अवश्य कह सकते हैं कि यह एक ऐतिहासिक क्षण था और यह ऐतिहासिक क्षण एक इतिहास में बदलेगी। हम अवश्य यहां इतिहास रचेगें। ममता दीदी के नेतृत्व में हम बंगाल और विशेषकर आसनसोल के लोगों के लिए एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी के समय सबसे ज्यादा विरोध मैनें ही किया था। मैं हमेशा नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाते रहा हूं। क्योंकि किसी भी व्यक्ति से बड़ा पार्टी होता है और पार्टी से बड़ा देश होता है। देश से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए देश हित के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा।उसके लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। एक प्रश्न का उत्तर में उन्होंने जगजीत सिंह के एक गजल के पंक्ति सुनाते हुए कहा कि आहिस्ते आहिस्ते चले। आज तो मैं अपना नामांकन किया हूं। धीरे-धीरे सारे कार्यक्रम तय हो जायेगा।


तृणमूल प्रत्याशी सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। गाजे-बाजे के साथ तृणमूल समर्थक रोड शो में हिस्सा लेते हुए नामांकन स्थल जिला शासक कार्यालय तक पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जुलूस के साथ पुलिस की कई गाड़ियां सहित पुलिस के जवान मौजूद थे। रोड शो के साथ-साथ जिला शासक कार्यालय पर भी रैफ के जवान के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे। बीएनआर मोड़ से लेकर जिला शासक कार्यालय तक सभी मोड़ों पर पुलिस के जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली