बंगाल की जनता बुआ, भतीजे एवं इनके लोगों से त्रस्त है, आसनसोल में भाजपा का बोर्ड बनेगा- अर्जुन सिंह




आसनसोल : ज्यों-ज्यों आसनसोल नगर निगम का चुनाव नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों सभी दलों के बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह सोमवार को नगर निगम चुनाव में प्रचार करने के लिए आसनसोल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में धुआंधार प्रचार करते हुए 43, 44 नंबर वार्ड डोर टू डोर कैंपेनिंग किया। साथ ही 44 नंबर वार्ड के प्रत्याशी शिव प्रसाद वर्मन के समर्थन में एक पथसभा भी की। अर्जुन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब वे घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के आशीर्वाद देने के लिए वोट मांग रहे थे। तो जिस तरह से जनता निकल कर आशीर्वाद दे रही थी। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने जीतने वार्डों में जीत हासिल की है। नगर निगम चुनाव में उससे भी ज्यादा वार्डों में भाजपा जीत हासिल करेगी। क्योंकि पूरे बंगाल में जनता त्रस्त है। कहीं भतीजे से, कहीं बुआ से, कहीं बुआ के अन्य भाइयों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बंगाल में अब इलाकों की पहचान गुंडों के नामों से हो रही है।अब बंगाल में अच्छे नेता, अच्छे व्यक्तित्व, ऋषि मुनियों के नाम से इलाके को नहीं जाना जाता है। अब कौन टोटो से,कौन ऑटो से, कौन बसों से पैसा वसूल रहा है। कौन कोयला सिंडीकेट चला रहा है। कौन कितना बड़ा अपराधी है। इससे पहचान बन रही है। क्योंकि इन अपराधियों को तृणमूल कांग्रेस ने मंच पर लाकर बैठा दिया है और इन्हें अनुमति दे दी है कि जितना लूटना है लूटो। जितना शोषण करना है करो। लेकिन पैसा यहां पहुंचाओ। इसलिए तृणमूल कांग्रेस ने 40 लाख रुपए ले लेकर टिकट बांटी।उससे ज्यादा यदि कोई पैसा दे दिया तो पहले वाले की टिकट काट दी गई। यह तृणमूल कांग्रेस का मामला है कि वे अपना सिंबल किसे दे रही है। लेकिन इसके विरोध में सड़कों पर टायर जलाकर एंबुलेंस को तोड़फोड़ कर प्रतिरोध करने से आम जनता की परेशानी हो रही है। आज जब मैं यहां आया तो पता चला कि मिनी बस बंद है। अब टोटो, ऑटो, मिनी बस, बस श्रमिक सभी का यूनियन टीएमसी चला रही हैं। तो आपसी झगड़ा का निपटारा टीएमसी को करनी चाहिए। इससे आम जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है। लोगों ने तो छोड़ दिया है उन्होंने लक्ष्मी भंडार योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी मां बहने ₹500 देने की लक्ष्मी भंडार योजना पर दिग्भ्रमित हो गई। लोभ में पड़ गई। लेकिन वे यह जानती नहीं है कि पश्चिम बंगाल में पिछले एक साल से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन बंद है।केंद्र की सरकार पैसा भेजती है। लेकिन यह लोग पैसा खा जा रहे हैं। राज्य में साढ़े पांच लाख से अधिक नौकरी का पद रिक्त है। लेकिन नियुक्ति नहीं निकाली जा रही है। केंद्र सरकार योजना के लिए जो पैसा भेज रही है। उस पैसा से श्रमिकों का वेतन दिया जा रहा है। विकास कार्य नहीं होने के कारण पैसा वापस चला जा रहा है। इस राज्य में प्रतिदिन न्यायालय कह रहा है कि डी ग्रुप के नौकरियों में घपला बाजी हो रहा है। जिसे आयोग का चेयरमैन बनाया गया है। उसे हटाने को आदेश दे रही है।इसके बावजूद भी ममता बनर्जी और उनके लोग कहते हैं कि विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट दें। उन्होंने यहां के कानून व्यवस्था और मंत्री मलय घटक पर भी जमकर प्रहार किया।उन्होंने कहा कि यहां सारा रास्ता गुंडों से भरा पड़ा है। पुलिस बेचारे बेचारा हो गए हैं। यहां कानून का शासन छोड़कर सभी शासन उपलब्ध है। केंद्रीय महिला आयोग कहती है कि पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है। यहां शासक का शासन है।अर्जुन सिंह ने कहा कि यहां के मंत्री मलय घटक कहते हैं कि नगर निगम चुनाव में विपक्षी शून्य हो जाएंगे।मैं पूछना चाहता हूं कि जब से तृणमूल की स्थापना हुई। तबसे मैं मलय घटक को जानता हूं। तृणमूल कांग्रेस के स्थापना काल से मैं भी ममता बनर्जी के साथ थे। वे भी साथ थे। आसनसोल कोर्ट में 2 या ₹10 के अधिवक्ता थे। उन्होंने कौन सा बिजनेस किया की 20 साल के अंदर ₹2000 करोड़ के मालिक हो गए। उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वे आम जनता के हक को छीन लें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आईएएस आईपीएस कानून 1954 को संशोधन करने जा रही है। अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाना होगा उन्हें संविधान की रक्षा करनी होगी इसके लेकर तीन राज्य को छटपटाहट हो रही है। पहला पश्चिम बंगाल, दूसरा महाराष्ट्र और तीसरा तमिलनाडु क्योंकि अब इन सरकारों की बात मानकर यह अधिकारी नहीं चलेंगे।पश्चिम बंगाल में पुलिस के बल पर सरकार टिकी हुई है। जिस दिन पुलिस संविधान के तहत कार्य करने लगे।उस दिन से तृणमूल कांग्रेस के गुंडा नेता रातो रात बंगाल छोड़कर दूसरे राज्यों में पनाह लेने लगेंगे।नहीं तो वे भाजपा नेताओं के पास आकर कहेंगे कि वे तो उन्हीं लोगों के साथ थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जो पैसा आ रहा है। उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वह पैसा वापस चला जा रहा है। ये लोग काम नहीं करवा पा रहे हैं। इसके बावजूद भी कहते हैं कि विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट दें। बंगाल का हाल इन लोगों ने ऐसा बना दिया है कि कोयला मामले में जब छानबीन की जाएगी। तो पता चलेगा कि लगभग सभी लोग का कोयला दलाली में हाथ काला है। आवास योजना की जांच की जाए। तो हर तीसरा आवास नहीं बना है। जबकि उसका पैसा उठा लिया गया है। यह लोग उस पैसे को खा गए हैं। इसकी जांच केंद्र सरकार कर रही है। 10 मार्च के बाद इनकी छटपटाहट बढ़ जाएगी। इसलिए आपको इसका प्रतिरोध करना होगा। यह भाजपा के लिए नहीं बल्कि अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए किजिए। पश्चिम बंगाल की जनता भी अमन चैन शांति भाईचारा के साथ रहेगी। यहां किसी भतीजा का या बुआ की शासन नहीं चलेगा। यहां कानून का शासन चलेगा। जिस संविधान को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लिखा है। उस संविधान के तहत सरकार चलेगी। हमलोग ना दक्षिणपंथी हैं, ना वामपंथी हैं। हम लोग राष्ट्रवादी हैं। हम राष्ट्र के हित को लेकर कार्य करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली