आसनसोल नगर निगम चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उतरे चुनाव प्रचार में





आसनसोल : आसनसोल नगर निगम का चुनाव में मात्र 3 दिन बचे हैं चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। जनता की नजर से भाजपा एवं तृणमूल में प्रमुख मुकाबला है। एक तरफ भाजपा अपने शीर्ष नेताओं को चुनाव मैदान में उतार रही है तो दूसरी तरफ तृणमूल भी अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतार रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मंगलवार को नगर निगम चुनाव में प्रचार करने के लिए आसनसोल पहुंचे।इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 83 एवं 84 के इस्माइल मोड़ से एक रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने 59 नंबर वार्ड में भी प्रचार किए जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजे के साथ स्वागत किया। चितरंजन मोड़ से नियामतपुर चौराहे तक पैदल रास्ता तय कर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद यहां एक पथसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों को दें ताकि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बने और आसनसोल का विकास हो। उन्होंने ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश जाकर समाजवादी पार्टी के समर्थन में प्रचार करने जाने पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का बनर्जी परिवार का एक सदस्य यादव परिवार को सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश गया है। ये लोग एक कंपनी की तरह अपने फायदे के लिए एक दूसरे के लिए कार्य कर रहे हैं। यूपी के जनता के साथ देश के नागरिक भी यह जानती है कि जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी। तो किस तरह गुंडागर्दी होता था। महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। वहां की जनता गुंडाराज से त्रस्त थी। लेकिन जब योगी की सरकार आई तो गुंडों का सही जगह जेल का रास्ता दिखाया गया। योगी ने बुलडोजर चलवाकर दिखा दिया कि यूपी में गुंडाराज नहीं बल्कि कानून का राज चलेगा। योगी जी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया। उत्तम प्रदेश विकास की दिशा में अग्रसित हो रही है तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां व्यवधान पहुंचाने गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई विभाजन नहीं है। सभी लोगों ने मिल बैठकर नगर पालिकाओं का प्रत्याशी तय किया है। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप दे, आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायिका अग्निमित्रा पाल, विधायक लखन घोरूई, भाजपा निगम चुनाव के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी, कृष्णेन्दु मुखर्जी, निर्मल कर्मकार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली