रानीगंज-रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत स्थित चार नंबर राशन दुकान में बायोमेट्रिक पद्धति से दिए जा रहे हैं,इस दौरान राशन को लेकर ग्राहकों में परेशानी देखी जा रही है. सीपीआईएम की तरफ से जल्द से जल्द राशन प्रदान करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया गया. शनिवार लगभग 2 घंटा से ज्यादा समय तक राशन दुकान मालिक अपूर्व दास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध कर रहे हैं सीपीआईएम सदस्यों का कहना है कि इस इलाके में लगभग साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा राशनधारी ग्राहक है, अक्सर ही राशन लेने के दौरान इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.बायोमेट्रिक पद्धति के तहत ग्राहक जो राशन लेकर जाते हैं कभी कभी उनके अंगूठे का निशान सटीक ना मिलने की वजह से वह राशन की सुविधा से महरूम रह जाते हैं कुछ दिन पहले ही इलाके के सीपीएम नेतृत्व की तरफ से फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के कार्यालय में इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया गया था, जहां यह मांग रखी गई थी की अंगूठे के निशान सही ना मिलने के बावजूद भी राज्य के किसी भी व्यक्ति को राशन की सुविधा से वंचित ना रखा जाए. शनिवार एक बार फिर से इस विषय पर सीपीआईएम की तरफ से कहा गया कि वे जल्द ही बायोमेट्रिक पद्धति को लिंक करने की व्यवस्था की मांग करेंगे. इलाके की सरगर्मी को देखते हुए तुरंत घटनास्थल पर बल्लभपुर फाड़ि की पुलिस पहुंची और उनकी समस्या को लेकर जल्द ही फूड इंस्पेक्टर के साथ बातचीत कर समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं राशन डीलर को निर्देश दिया गया एक लिस्ट तैयार करें, ताकि अंगूठे के निशान ना मिलने के बावजूद भी राशन दिया जा सके. पुलिस के आश्वासन के बाद ही स्थिति सामान्य हुई.









0 टिप्पणियाँ