जामुडिया- आदिवासी समाज का विशेष उत्सव बदना पर्व को लेकर सातग्राम इलाके के आदिवासियों के बीच सलूजा रेसिडेंसी नाम की एक संस्था ने वस्त्र बांटे. संस्था के प्रमुख विक्की सिंह सलूजा ने कहा कि संस्था की तरफ से आने वाले दिनों में इस इलाके के लोगों की समस्याओं के समाधान पर सक्रिय भूमिका निभाएगी. उन्होंने आगे कहा की चांदडांगा माझीपाड़ा इलाके में टॉयलेट बनाने से वहां के उन लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. इलाके की महिला से लेकर पुरुष सभी शौचालय का उपयोग कर रोग मुक्त हो रहे हैं. विक्की सिंह सलूजा ने आगे कहा पिछड़ी जाति के लोगों को देश के हर एक वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उनकी हर एक समस्या को दूर करने का प्रयास हमारी संस्था कर रही है.सड़क ,बिजली एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी.मंदिर निर्माण की जा रही है.
आने वाले दिनों में हमारी संस्था की तरफ से इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने का प्रयास किया जाएगा.









0 टिप्पणियाँ