रानीगंज-रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा रविवार को रानीगंज शहर में कोरोना जागरूकता अभियान शुरू किया गया.इस अभियान के तहत "नो मास्क नो सर्विस" के स्टिकर दुकानदारों के बीच संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा वितरित किए गए और लगभग 2000 मास्क प्रदान किये गये. इस अभियान के दौरान रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरुण भारतीया,कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खैतान, रमेश लोयलका,अनिल लुहारुवाला ,दीपक जालान,मनोज केशरी,ऋषि टोडानी, अरुण कुंडू आदि मौजूद थे.
प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि लोगो में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को कोविड के उचित व्यवहार के प्रति जागरूक करने के लिए माइकिंग भी की गयी.
उन्होंने कहा की हम सब सचेतन हो कर यह संकल्प लेना होगा कि हम मिलकर कोरोना को हराएंगे.









0 टिप्पणियाँ