दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने हेतु निगम प्रशासन की ओर से अभियान में तेजी लाई जा रही है . निगम की ओर से लगातार माइकिंग कर लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई है. कोविड के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शनिवार से नगर निगम प्रशासन ने शहर के तीन वार्डो को कंटाईमेंट जोन घोषित कर दिया है. उक्त स्थान को प्रशासन द्वारा बांस लगाकर सड़क को घेराबंदी कर दी गई है. एवम इलाके में रहने वाले लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी किया गया है. प्रशासन सूत्रों ने बताया की निगम क्षेत्र के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत सिटी सेंटर के उदय शंकर बिथी , 10 नंबर वार्ड के शिवाजी रोड , अशोक एवेन्यू रोड, 27 नंबर वार्ड अधीन विधान नगर के बेगम रुकैया सारणी , शिल्पकानन इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया दिया गया है. निगम प्रशासन द्वारा विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी गई. प्रशासन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में पिछले 4 दिनों के आंकड़े में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि होने के कारण यह फैसला लिया गया है. वहीं छोटे-छोटे इलाकों पर नजर रखी जा रही है , जहां माइक्रो कांटेमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.









0 टिप्पणियाँ