दुर्गापुर: दुर्गापुर के एबीएल काली मंदिर एवं सपना मार्केट में रविवार भाजपा संबद्ध विवेक वाहिनी की ओर से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर का बैनर लगाकर इलाके में करोना के बचाव के सैनिटाइजेशन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.विरोधी दल के नेताओं ने भाजपा पर विवेकानंद के तस्वीर लगाने एवम भाजपा का कमल फूल लगाकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस बारे में भाजपा पूर्व मंडल के अध्यक्ष तरुण दास ने कहा, '' विवेकानंद की विचारधारा , आदर्श , नीति को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके चित्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. भाजपा विवेकानंद को लेकर कोई राजनीति नही कर रही है. विवेक वाहिनी देश के साथ साथ पूरे राज्य भर में कोरोना काल में लोगों के सहयोग के लिए अभियान शुरू की है . 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती के स्मरण में विवेक वाहिनी की ओर से रविवार इलाके में सैनिटाइजेशन, बिलीचिंग, एवम लोगो के बीच मास्क , वितरण कर जागरूकता कार्य शुरू किया गया है. श्री दास ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में स्वामी विवेकानंद को लेकर भी प्रचार की है क्या वह गलत नही है. इस संबंध में तृणमूल पार्षद दीपेन मांझी ने कहा कि अगर कोई विवेकानंद के साथ राजनीति करता है वह गलत है . हालाकि वह उनका निजी मामला है. सीपीएम के युवा नेता नवारुन दे ने कहा कि बीजेपी की यह अंतरात्मा सिर्फ विवेकानंद नहीं है. भाजपा सीपीएम की नकल करते हुए लोगों की सेवा कर राजनीति कर रही हैं. कोरोना काल में माकपा के रेड वालंटियर्स लोगों के घरों में मुफ्त में ऑक्सीजन और खाना पहुंचा रहे हैं. जिसकी भाजपा नकल कर रही है. इस दौरान भाजपा जिला समिति सचिव अभिजीत दत्त, भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी, भाजपा के स्वास्थ्य संयोजक पर्थ मुखर्जी समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ