भाजपा की विवेक वाहिनी के कार्यक्रम को लेकर विवाद




दुर्गापुर: दुर्गापुर के एबीएल काली मंदिर एवं सपना मार्केट में रविवार भाजपा संबद्ध विवेक वाहिनी की ओर से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर का बैनर लगाकर इलाके में करोना के बचाव के सैनिटाइजेशन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.विरोधी दल के नेताओं ने भाजपा पर विवेकानंद के तस्वीर लगाने एवम भाजपा का कमल फूल लगाकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस बारे में भाजपा पूर्व मंडल के अध्यक्ष तरुण दास ने कहा, '' विवेकानंद की विचारधारा , आदर्श , नीति को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके चित्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. भाजपा विवेकानंद को लेकर कोई राजनीति नही कर रही है. विवेक वाहिनी देश के साथ साथ पूरे राज्य भर में कोरोना काल में लोगों के सहयोग के लिए अभियान शुरू की है . 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती के स्मरण में विवेक वाहिनी की ओर से रविवार इलाके में सैनिटाइजेशन, बिलीचिंग, एवम लोगो के बीच मास्क , वितरण कर जागरूकता कार्य शुरू किया गया है. श्री दास ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में स्वामी विवेकानंद को लेकर भी प्रचार की है क्या वह गलत नही है. इस संबंध में तृणमूल पार्षद दीपेन मांझी ने कहा कि अगर कोई विवेकानंद के साथ राजनीति करता है वह गलत है . हालाकि वह उनका निजी मामला है. सीपीएम के युवा नेता नवारुन दे ने कहा कि बीजेपी की यह अंतरात्मा सिर्फ विवेकानंद नहीं है. भाजपा सीपीएम की नकल करते हुए लोगों की सेवा कर राजनीति कर रही हैं. कोरोना काल में माकपा के रेड वालंटियर्स लोगों के घरों में मुफ्त में ऑक्सीजन और खाना पहुंचा रहे हैं. जिसकी भाजपा नकल कर रही है. इस दौरान भाजपा जिला समिति सचिव अभिजीत दत्त, भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी, भाजपा के स्वास्थ्य संयोजक पर्थ मुखर्जी समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली