दुर्गापुर: अंडाल थाना की पुलिस ने अवैध कोयला चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया. मंगलवार आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के दौरान आरोपियों को 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया .पकड़े गए आरोपियों में सिदुली स्थित सिद्धू कानू स्टेडियम इलाका निवासी राम कुमार सिंह (32 ) एवं रानीगंज के शिशु बागान स्थित गांधी खटाल बस्ती निवासी उत्तम कुमार स्वर्णकार (24) शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा संख्या 379/4 09/411/4 13/414 /34 आईपीसी एंड 3 (i i) सीएमएन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि अंडाल इलाके के जामबाद ओसीपी से अवैध तरीके से कोयला चोरी करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. ओसीपी का देखभाल करने हेतु निजी संस्था की ओर से राम सिंह को प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया था. आरोप है कि ओसीपी से कोयला निकालने हेतु माफियाओं ने प्रोजेक्ट मैनेजर राम सिंह को सेटिंग कर लिया था. सोमवार की देर रात रामकुमार सिंह रात्रि पाली ड्यूटी कर रहे कर्मियों को ओसीपी के दूसरे साइड में भेज कर ओसीपी से डंपर पर कोयला लोड कर कर रहा था. उसी दौरान कुछ कर्मियों की नजर डंपर पर पड़ गई. एवं कर्मियों ने इसकी सूचना साइड इंचार्ज को दी. साइड इंचार्ज उज्जवल कुमार दास ने इसकी सूचना अंडाल थाने की पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं डंफर में लोड कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर राम कुमार सिंह एवं डंपर चालक उत्तम कुमार स्वर्णकार को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों की मानें तो यह पूरा मामला तृणमूल के दो गुटों के बीच में चल रहे आपसी मतभेद का है. कोयले की धरपकड़ को लेकर विरोधी दल की ओर से भी तृणमूल पर आरोप लगाया जा रहा है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि अवैध तरीके से कोयला चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही कोयला चोरी मामले में शामिल गिरोह के दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा.









0 टिप्पणियाँ