जामुड़िया-ईसीएल के केंदा एरिया न्तर्गत न्यू केंदा कोलियरी 2 नंबर पीट इलाके के पास आग में छाई भराई का कार्य कराने के दौरान सिनियर ऑवर मैन अजय कुमार मुखर्जी (55) भूगर्भ के अंदर चले गये. घटना को लेकर वहां तैनात सिक्योरिटी हवलदार सुखदेव कोयरी ने बताया मैं कुछ दुरी पर खडा था जहां पर छाई भरने का काम चल रहा था, छाई भरने का कार्य देख रहे मुंशी ने उक्त घटना को देखा, परन्तु वह यह बता पाने में असमर्थता जाहिर किया किस मुंशी ने देखा एवं उसका नाम क्या था. घटना की जानकारी कोलियरी प्रबंधन को दिया,घटना की जानकारी मिलने के बाद केंदा एरिया महाप्रबंधक जेएन विशवाल, एजेंट के एसएसजे मोहन राव, प्रबंधक एस देयासी घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि गण भी वहां पहुंचे.ईसीएल के रेस्क्यू सुपरीटेंडेंट अपूर्व कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते 24 तारीख को केंदा एरिया के वेस्ट केंदा ओसीपी (परित्यक्त)से दो स्थानों से धुंवा निकल रही थी ,जिसे छाई भरा कर बन्द कर दिया गया था,पर बीते एक दिन पूर्व कूछ स्थानों में दरारें देखी गई थी,जिसे छाए भर कर बन्द किया जा रहा था.वह छाई भरने वाले स्थान से कुछ दूरी पर थे,वह जमीन के अंदर चले गए,किसी ने देखा नहीं,ईसीएल के जे सी बी एवं अन्य मशीन लगा कर कार्य किये जा रहें है.खबर पाकर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह पहुंचे,एवं कहा कि ईसीएल के सी सीएमडी से बात हुई है,तेज गति से रेस्क्यू का कार्य की जाएगी.









0 टिप्पणियाँ