जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम चुनाव से पहले तृणमूल तथा भाजपा दोनों दलों में टिकट नहीं मिलने के कारण समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है.दोनों दलों के कई नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के कारण अपनी पार्टी छोड़ दी है. इसी क्रम में टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा के जिला युवा उपाध्यक्ष राजु बाऊरी ने शनिवार को जामुड़िया वार्ड संख्या दो के कैथी ग्राम के एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर भाजपा में उचित सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाकर अपने 150 समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया.उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जामुड़िया में भाजपा का जब कोई भी अस्तित्व नहीं था, उस समय हमने पुरी लगन और मेहनत से कैथी ग्राम को भाजपा का गढ़ बनाया था. हमने 2011 में भाजपा का दामन थामा था. भाजपा में आने के बाद हमनें लड़ाई लड़ाई लड़ी तथा सत्ताधारी पार्टी से मार भी खाई. इस इलाके में हमारे बदौलत पार्टी को एक नई पहचान मिली, बावजूद इसके पार्टी के उच्च अधिकारियों ने हमें नीचा दिखाया तथा हमें कोई अहमियत नहीं दिया. यह पार्टी छोटे वर्ग लोगों का नहीं है.भाजपा के लोग बड़े-बड़े स्तर के लोगों को लेकर चलना चाहती है. इस विधानसभा चुनाव के बाद यहां कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई घटनाएं घटी लेकर एक भी भाजपा के उच्च अधिकारी देखने तक नहीं पहुँचे. इसलिए हमारे साथ यहाँ पर तकरीबन 150 लोग भाजपा छोड़ रहे हैं. इस लिए यहाँ के सभी लोगो ने हमारे साथ यह सिद्धांत लिया है कि जिस पार्टी हमें सम्मान नहीं मिल सकता है. उस पार्टी में हम रहकर अपना सम्मान क्यों नष्ट करे. इस मौके पर दिनेश बाऊरी , तापस बाऊरी , अरूण बाऊरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ