दुर्गापुर : विद्यासागर एवेन्यू स्थित भाजपा के पार्टी ऑफिस से शनिवार की सुबह को उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस सिलिंडर वितरण की गयी. शासक दल का अभियोग है कि सरकारी प्रकल्प भाजपा के कार्यालय ऑफिस से क्यों वितरण की जा रही है ,तथा गरीब लोगों को ना देकर पार्टी के लोगों मैं वितरण किया जा रहा है. तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम चुनाव सामने आने वाला है, जिसको देखते हुए ही भाजपा लोगों को अपने तरफ करने के लिए या गैस वितरण कर रही है ,मगर इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है .कोलकाता में नगर निगम चुनाव होने के बाद ही भाजपा समझ जाएगी की पश्चिम बंगाल के लोग किसे चाहते हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा की तानाशाही के चलते लोगों ने ममता बनर्जी को तीसरी बार के लिए मुख्यमंत्री बनाया था ,अब फिर नगर निगम चुनाव सामने है .दुर्गापुर सहित विभिन्न इलाके के लोग ममता बनर्जी को अपना आदर्श मानते हैं ,और ममता बनर्जी को ही वोट देंगे. विधायक लखन घुरई ने इस संदर्भ में कहा कि तृणमूल क्या बोलती है हम लोगों को इस से कोई लेना-देना नहीं हमारा काम लोगों के घर तक गैस पहुंचाना है ,जो हम लोग दे रहे हैं. 130 लोगों को आज सुबह भाजपा कार्यालय ऑफिस से गैस वितरण की गई आगे भी गैस वितरण किया गया है. इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यालय में अभिजीत दत्ता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ