दुर्गापुरः दो नाबालिग लड़की को काम दिलाने के नाम पर एक युवक आज सुबह मेन गेट के रेड लाइट इलाके में बेचने के लिए यौन कर्मी के घर आया था तभी दुर्बार महिला समिति के बोर्ड के कर्मियों ने जानकारी मिलते ही उस युवक को दबोचा तथा दो नाबालिग लड़की को उस युवक के हाथ से उद्धार किया और पुलिस के हाथ में युवक को सौंप दिया गया जानकारी के मुताबिक आरोपी मनीरूल मंडल नामक युवक राजस्थान के जयपुर के एक होटल में वेटर का काम करता था वह अपने घर हरिपुर गाय घाटा आने के लिए राजस्थान के जयपुर से बस पकड़ कर आ रहा था बनारस के बलिया के समक्ष दो नाबालिक लड़की उस बस में चढ़ी थी तभी मनीरूल उस लड़की से परिचय हुआ था और लड़की ने बताया था कि वह घर से झगड़ा कर निकली है कहीं काम करने के लिए और उन लोगों का पर्स खो गया है इसी का फायदा उठाकर मनीरूल दोनों नाबालिग लड़की को काम का आश्वासन दिया है कि वह काम पर लगा देगा और दोनों लड़की उसके साथ बस में आने लगी और मनीरुल मंडल उन दो लड़कियों को आज दोपहर में 34 नंबर वार्ड का दा रोड रेड लाइट इलाके में लेकर आया एक यौन कर्मी के घर में जिसका नाम संम्पा है । मनीरूल मंडल ने बताया कि संम्पा से जयपुर होटल में परिचय हुआ था वह होटल में धंधा करने के लिए आती थी तभी मनीरुल मंडल ने उस यौन कर्मी का नंबर ले रखा था ।और दो लड़की की जानकारी दी थी संम्पाको। और यौनकर्मी ही लाने के लिए कहा था कि यहां काम पर लगा देगी यहां पर आने के बाद दोनों लड़कियों को जब दूर्बार महिला समिति बोर्ड के कर्मियों ने पूछताछ की तो बताया कि घर से झगड़ा कर निकली है। कहीं काम करने के लिए तभी मंडल मंडल ने आश्वासन दिया था काम करने के लिए और यहां पर लाकर जब बताया गया कि इस तरह का धंधा चलता है दोनों लड़कियां रोने लगी उसके









0 टिप्पणियाँ