दो नाबालिग लड़की को काम दिलाने के नाम पर यौन कर्मी के हाथ में बेचने के समय दुर्बार में महिलाओं ने युवक को दबोचा




 दुर्गापुरः दो नाबालिग लड़की को काम दिलाने के नाम पर एक युवक आज सुबह मेन गेट के रेड लाइट इलाके में बेचने के लिए यौन कर्मी के घर आया था तभी दुर्बार महिला समिति के बोर्ड के कर्मियों ने जानकारी मिलते ही उस युवक को दबोचा तथा दो नाबालिग लड़की को उस युवक के हाथ से उद्धार किया और पुलिस के हाथ में युवक को सौंप दिया गया जानकारी के मुताबिक आरोपी मनीरूल मंडल नामक युवक राजस्थान के जयपुर के एक होटल में वेटर का काम करता था वह अपने घर हरिपुर गाय घाटा आने के लिए राजस्थान के जयपुर से बस पकड़ कर आ रहा था बनारस के बलिया के समक्ष दो नाबालिक लड़की उस बस में चढ़ी थी तभी मनीरूल उस लड़की से परिचय हुआ था और लड़की ने बताया था कि वह घर से झगड़ा कर निकली है कहीं काम करने के लिए और उन लोगों का पर्स खो गया है इसी का फायदा उठाकर मनीरूल दोनों नाबालिग लड़की को काम का आश्वासन दिया है कि वह काम पर लगा देगा और दोनों लड़की उसके साथ बस में आने लगी और मनीरुल मंडल उन दो लड़कियों को आज दोपहर में 34 नंबर वार्ड का दा रोड रेड लाइट इलाके में लेकर आया एक यौन कर्मी के घर में जिसका नाम संम्पा है । मनीरूल मंडल ने बताया कि संम्पा से जयपुर होटल में परिचय हुआ था वह होटल में धंधा करने के लिए आती थी तभी मनीरुल मंडल ने उस यौन कर्मी का नंबर ले रखा था ।और दो लड़की की जानकारी दी थी संम्पाको। और यौनकर्मी ही लाने के लिए कहा था कि यहां काम पर लगा देगी यहां पर आने के बाद दोनों लड़कियों को जब दूर्बार महिला समिति बोर्ड के कर्मियों ने पूछताछ की तो बताया कि घर से झगड़ा कर निकली है। कहीं काम करने के लिए तभी मंडल मंडल ने आश्वासन दिया था काम करने के लिए और यहां पर लाकर जब बताया गया कि इस तरह का धंधा चलता है दोनों लड़कियां रोने लगी उसके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली