राज्य सरकार के उत्कर्ष प्रकल्प के तहत श्याम सेल कारखाने में सेमिनार आयोजित




जामुड़िया : राज्य सरकार के उत्कर्ष प्रकल्प योजना के तहत पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को ट्रेनिंग देकर उन्हें नौकरी के लिए तैयार किया जा रहा है.इसी क्रम में सोमवार को जामुड़िया के श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कंपनी के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर पश्चिम बर्दवान जिले के एडीएम संजीव पाल एवं श्याम सेल पावर लिमिटेड कंपनी के उपाध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती उपस्थित थे. 


सेमिनार को संबोधित करते हुए संजीव पाल ने बताया कि राज्य सरकार का उत्कर्ष प्रकल्प सराहनीय है. इस प्रकल्प के माध्यम से कई युवकों का भविष्य सुधरेगा. ऐसे युवक ट्रेनिंग पाकर विभिन्न कंपनियों में नौकरी का आवेदन कर पाएंगे, आवश्यकता है इन युवकों को पूरी लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करने की जिसके लिए संबंधित ट्रेनर प्रयासरत है.ऐसे युवकों को जिले भर के विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त हो भविष्य में हमारा ऐसा प्रयास रहेगा. श्याम सेल कंपनी के उपाध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के उत्कर्ष प्रकल्प के तहत जिला एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड (श्याम पावर ग्रुप) ट्रेनिंग पार्टनर के हिसाब से इस प्रकल्प को सफल बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है.पहले चरण में 30 युवकों को इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग दी जा रही है. विभागीय अधिकारियों ने एक सिलेबस तैयार किया है, इसी सिलेबस के तहत इलेक्ट्रीशियन विभाग में रुचि रखने वाले युवकों को पूरी शिक्षा प्रदान की जा रही है.ट्रेनिंग के दौरान सिर्फ कागजी शिक्षा ही नहीं बल्कि इन लोगों को प्रेक्टिकल ज्ञान देकर पूरी तरह से तैयार किया जाएगा. प्रत्येक कोर्स तीन महीने का होगा. तीन महीनों के ट्रेनिंग में युवकों को पूरी तरह से ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाएगा ,जिसके बाद इन युवकों को रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी. मौके पर जिला सभा धीपति सुभद्रा बाऊरी ,जामुड़िया के बीडीओ जिसनु दे, अजय कुमार खेतान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली