बांकुड़ा-कोलकाता नगर निगम में भारी मतो से जीत हासिल करने की कामना लेकर फाइनल बांकुड़ा नगर निगम प्रशासक अलका सेन मजूमदार मां तारापीठ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची। आगामी रविवार कोलकाता के 144 वार्ड में चुनाव होने हैं। इस चुनाव में टीएमसी भारी मतों से जीत हासिल करें। बंगाल में टीएमसी की तरफ से जो उन्नति की लहर चल रही है इसे साधारण लोगों के पास पहुंचाने की प्रार्थना की। तारापीठ मंदिर के सेवक श्यामाचरण चक्रवर्ती ने कहा कि मां तारा का आशीर्वाद मुख्यमंत्री ममता बंदोपाध्याय के साथ है जिस तरह से उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की थी उसी तरह से नगर निगम के चुनाव में भी टीएमसी पूर्ण बहुमत के साथ ही जीत हासिल करेगी।









0 टिप्पणियाँ