रानीगंज-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए 5 साल पहले सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत ही हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया था, ताकि सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके. 5 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर बीते 1 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.रविवार रानीगंज ट्रैफिक विभाग की तरफ से रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में रानीगंज बाजार, गिरजा पाड़ा, बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया.ट्रैफिक ओसी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान बसों को रोककर उसमें बैठे यात्रियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गयी, और सभी से इसे पालन करने की अपील की गयी. ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने रानीगंज शहर वासियों को भी ट्रैफिक नियम की जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग जब भी वाहन चलाएं तो अगर वाहन दो पहिया है, तो हेलमेट अवश्य पहनें, अगर आप चार चक्का वाहन चला रहे हैं ,तो सीट बेल्ट अवश्य पहने, ताकि दुर्घटना होने पर जान -जाने का खतरा ना हो. इसके साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी ट्रैफिक नियम पालन करने की हिदायत दी गई. ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा की पैदल चल रहे लोग ज़ेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, आने जाने वाले दोनों तरफ के वाहनों और ट्रैफिक सिग्नल को देखने के बाद ही सड़क पार करें. इसके साथ ही लोगों से यह भी कहा गया कि आप अगर खुद की जान सुरक्षित रखेंगे तो अपने परिवार की देखभाल कर सकेंगे, क्योंकि किसी एक की मौत होने से उसका पूरा परिवार ही बिखर जाता है, इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.









0 टिप्पणियाँ