रानीगंज-शिशुबगान मॉर्निंग वॉकर ते एवं ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से गुरुवार प्रातः रोबिन सेन स्टेडियम में निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर एवं की जांच की गयी.
जांच शिविर के मुख्य संयोजक डॉ मनोज ने कहा कि आज यहां जांच शिविर लगाने का एक बड़ा उद्देश्य यह है कि कोरोना बीमारी के बाद अब सामान्य रूप से लोग अपना जीवन यापन करने लगे हैं. आयाम- व्यायाम मॉर्निंग वॉक के साथ-सथ शारीरिक जांच भी होनी चाहिए इस जांच शिविर के माध्यम से हम लोग लोगों को स्वस्थ के प्रति जागरूक कर रहे हैं.समय पर छोटे से छोटे बीमारी का इलाज ना हो तो आगे चलकर वह बीमारी जटिल रूप धारण कर लेती है. वर्तमान में शुगर प्रेशर आदि ऐसे बीमारी हैं जिसका उपचार समय पर हो जाए तो चलकर बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है.शिविर में 50 लोगो ने यह जांच कराए. मोर्निंग वॉकर टीम के अध्यक्ष सुरेश कुमार जयसवाल ने कहा कि लोगो को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए इस तरह का शिविर का आयोजन किया गया है. नियमित तौर पर योग व्यायाम जरूरी है .आगे भी यह जारी रहेगी.वहीं खेलकूद के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज हम लोगों ने बच्चों को क्रिकेट का बल्ला , बॉल एवं फुटबॉल प्रदान किया है .इस शिविर में ललित कुमार झुनझुनवाला ,अशोक अरोड़ा,ओम भुवालका,प्रदीप सिंह राठौड़ ,बबलू भालोटिया ,अजय गोयनका,पप्पू गढ़वाला,मनोज केसरी गणेश साहू, रामू खंडेलवाल ,पवन टंडन ,शरद भर्तिया आदि सदस्यों ने अपने स्वास्थ्य जांच करवाये.









0 टिप्पणियाँ