जामुड़िया : इंटरनेशनल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) की ओर से ईसीएल के श्रीपुर एरिया ऑडिटोरियम में बुधवार को महिलाओं के यौन उत्पीड़न के रोकथाम के लिए एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया. इस मोके पर आसनसोल महिला थाना की एसआई सुप्रिया चटर्जी, श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी सहित श्रीपुर एरिया में कार्यरत महिला कर्मचारी उपस्थित थे. सेमिनार का संचालन आईसीसी के श्रीपुर एरिया के नोडल अधिकारी अनुष्का अग्रवाल ने किया. इस दौरान महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के केंद्र सरकार लागू किया गया है. सरकारी गैर सरकारी सभी प्रतिष्ठानों में महिलाओं के भागीदारी आजकल समानांतर हो गई है, इसलिए हमलोग का पहली प्राथमिकता है कि सभी क्षेत्र में काम करने वालों महिलाओं को पूरा सम्मान मिले और अगर इस तरह का कोई भी यौन उत्पीड़न का घटना घटती है ,तो तुरंत अपने उच्च अधिकारी से लिखित रूप में शिकायत करें. हमलोगों का प्रयास रहता है कि सभी महिलाओं को समान अधिकार मिले. आसनसोल महिला थाना की एसआई सुप्रिया चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं के सुरक्षा देने के लिए आसनसोल में महिला थाना का गठन किया है ताकि महिलाओं को कोई भी समस्या हो या यौन उत्पीड़न की घटना घटी तो तुरंत संपर्क कर सकें. हमलोग 24 घंटे के अंदर महिलाओं के सुरक्षा के लिए तत्पर हैं. अगर किसी को सहायता चाहिए हमलोगों से सीधा संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें, अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें, कभी भी किसी के कहने से निर्जन स्थान पर ना जाएं. कभी भी कोई भी समस्या हो तो सीधे पुलिस से संपर्क करें. मौके पर श्रीपुर एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एमएम साधु खां, क्षेत्रीय अभियंता संजय मंडल, क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी एस भट्टाचार्य, आईसीसी श्रीपुर एरिया के नोडल अधिकारी अनुष्का अग्रवाल, समाजसेवी बबीता दास, मउ घोष, सुशील सिंह आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ