दुर्गापुर: न संसद, विधायक, मंत्री या नेता बनने का कोई शौक है,बल्कि एक साधारण व्यक्ति बनकर लोगो का सेवा करना चाहता हुं।उक्त बातें वीरभूम जिला का तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रतों मंडल ने मंगलवार को दुर्गापुर सिटी सेंटर पलासडीहा मैदान में आदिवासी मिलन मेला का उद्घाटन के अवसर पर कहीं।उन्होनें कहा कि लोगो के साथ काम करना ही अच्छा लगता है।चाहे गरीब लोग हो या किसी धर्म के लोग हो ,काम को प्राथमिकता देना ही उनका काम है।राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें राज्यसभा में भेजना चाहती थी लेकिन उन्होनें साफ मना करते हुए पार्टी छोङ देने की बात कहा था।वह चाहते थे जो काम वह एक साधारण लोग बनकर लोगो का सेवा कर सकते है वह काम संसद, विधायक ,मंत्री बनकर नही कर सकते है।उन्होनें कहा शहर में आदिवासी मेला बङे पैमाने हो इसके लिए यह के नेता को देखना होगा।आदिवासी का विकास कैसे हो इसका ख्याल यहां के जनप्रतिनिधि को देखना होगा।दीदी के आदेश पर ही लोगो का सेवा कर रहे है।यदि कोई उसे ऑख देखते है तो वह बर्दाश्त नही करते है,वामफ्रांट के समय भी वह इसका जवाब देते थे।इसलिए लोगो का सेवा कर इस राज्य का मान बढाये।इस अवसर पर पूर्व विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथपाल, उपमेयर अमिताभ बनर्जी ,एमआईसी धर्मेंद्र यादव, दिपंकर लाहा,प्रभात चट्टोपाध्याय, बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार, विधायक नरेन चक्रवर्ती,पार्षद मनास राय, आदिवासी संगठन के नेता सुनील सोरेन मौजूद थे।









0 टिप्पणियाँ