दुर्गापुरः विश्व एड्स दिवस हर वर्ष 1 दिसंबर को ही मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि एचआईवी संक्रामक के प्रसार की वजह से ऐड्स महामारी के प्रति जागरूक बढ़ाना और जो व्यक्ति इस बीमारी से मौत हुई है उनको शोक मनाना है सरकार और स्वस्थ अधिकारी के अलावा भी गैर सरकारी संगठन दुनिया भर में एड्स की रोकथाम को लेकर मोहल्ले आदि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाते हैं जिसके तहत आज दुर्गापुर के 34 नंबर वार्ड कादा रोड योन पल्ली इलाके में दुर्बर महिला समिति की ओर से जॉन कर्मियों को लेकर एक रैली निकाली गई यह रैली दुर्गा महिला समिति के समक्ष से निकाला गया जो इलाके में परिक्रमा कर अपने गंतव्य स्थल पर जाकर समाप्त हुई इस मौके पर उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के नेता तरुण राय इलाके के तृणमूल नेता लालबाबू प्रसाद राजू घोष के अलावा दुर्गा महिला समिति के अध्यक्ष रेहना बीबी यौन कर्मी जोशना बसु सहित इलाके के यौन कर्मी मौजूद थी। तरुण राय ने बताया कि दुर्बर महिला समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष ही जागरूकता रैली निकाली जाती है जहां लोगों को एचआईवी के बारे में बताया जाता है और आज के दिन चिकित्सक इलाके में आकर यौन कर्मियों को एचआईवी के बारे में जागरूकता करते हैं मगर करोना महामारी को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा प्रोग्राम नहीं की गई मगर तरुण राय ने बताया कि महिला दुर्गा समिति एचआईवी को लेकर इलाके इलाके में अपना कार्य करती हैं घूम घूम कर महिलाओं को बताती हैं।









0 टिप्पणियाँ