दुर्गापुर : दुर्गापुर नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल में सोमवार पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर छात्रों के साथ एक जागरूकता शिविर आयोजित की गई . शिविर में विद्यालय के दसवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया. शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच इस योजना का लाभ पाने के लिए प्रेरित करना है, ज्ञात हो कि यह योजना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शुरू किया गया है, पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इसको अपने मीनूफेसटू में रखा था . जिसे चुनाव जीतने के बाद लागू कर दिया गया . इसके तहत छात्रों को 10 लाख तक का लोन बैंक देगी. जिसका ग्रांटेड सरकार होगी, विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कलीमूल हक ने कहा कि इस योजना के लागू होने से गरीब बच्चों को काफी लाभ मिलेगा, जो अच्छे मेधावी बच्चे पैसे के अभाव में बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं, इस योजना के माध्यम से लोन लेकर वह अपना पढ़ाई पूरी कर पाएंगे. मौके पर स्कूल इंस्पेक्टर श्री रीतोपतिक घोष भी उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ