बसुंधरा पार्क से मिला खून से लथपथ महिला का शव,फैली उतेजना




दुर्गापुर:दुर्गापुर थाना के डीएसपी बसुंधरा पार्क में बुधवार की सुबह खून से लथपथ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने महिला का शव को अपने कब्जे में लेकर दुर्गापुर महकमा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शिनाख्त शोभा रानी दास (40) के रूप में हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस।  शुरूआत में पुलिस को शक था कि बदमाशों ने महिला की कहीं और हत्या की और उसे पार्क में छोड़ कर भाग गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पार्क छह वर्ष पूर्व डीएसपी ने बनाया है, पार्क में रोशनी का कोई व्यवस्था नही है,  डीएससी अधिकारियों ने कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की।पार्क में शाम से ही आपराधिक गतिविधियां आरंभ हो जाती है .  पहले भी यहां से शव मिले है. एसीपी ध्रुवज्योति मुखर्जी ने कहा कि मृत महिला की पहचान हो गया है।पोस्टमार्टम से पता चलेगा महिला की मौत कैसे हुआ है।प्राथमिक जांच से पता चलता है कि महिला की खून कर पार्क में फेंक कर अपराधी चले गए होंगे।मृतक महिला के पति प्रदीप दास ने बताया कि मंगलवार के शाम घर से कुछ रूपए लेकर बाहर निकली थी.किसी प्रकार से घर में कोई विवाद नही था।मृतक का भाई मिठू दास ने बताया कि वह एक फाईनेंस कंपनी में काम करती थी।घर में किसी के साथ कोई विवाद नही था, शायद फाईनेंस कंपनी में किसी के साथ विवाद हुआ होगा इसकी जानकारी नही है।उनका मोबाइल फोन,सोना का अंगूठी और गले का हार पुलिस को नही मिला है।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर उन लोगो का पुरा भरोसा है।  गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस पार्क से पुलिस शव बरामद कर चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली