बांकुड़ा-अवैध पोस्तो की खेती रोकने के लिए दामोदर नदी के किनारे ड्रोन कैमरे की सहायता से एक्साइज डिपार्टमेंट नजर रख रही है। हर साल पोस्तों खेती के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद भी पश्चिम बर्दवान सीमा से सटे दामोदर नदी के पास अवैध पोस्तो की खेती को रोका नहीं जा सका है। लेकिन इस बार इस पर नजर रखने के लिए एक्साइज विभाग ने नया तरीका ढूंढा है। गुरुवार दामोदर नदी के किनारे ड्रोन कैमरा उड़ा कर पोस्तो की खेती लायक जमीन को चिन्हित करने का काम बांकुड़ा पुलिस एक्साइज विभाग की तरफ से किया गया। ड्रोन कैमरे से मिले तस्वीर के आधार पर आने वाले दिनों में पोस्तो की खेती के खिलाफ अभियान चलाने के बारे में एक्साइज विभाग सोच रहा है। बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान जिला के सीमावर्ती इलाके में दामोदर नदी स्थित है और बारिश के समय आसपास की जमीन नदी में मिल जाती है लेकिन बरसात खत्म होते ही एक बार फिर से आसपास की जमीन उपजाऊ हो जाती है और इस जमीन में खेती करने से खेती और भी ज्यादा उपजाऊ हो जाती है। पश्चिम बर्दवान जिला और बांकुड़ा जिला के किसान इन उपजाऊ भूमि में खेती करते हैं लेकिन इनके बीच ही अवैध पोस्तो की खेती की जाती है। पोस्तो का उपयोग नशीली पदार्थों में किया जाता है। इसलिए पोस्तों की खेती में मुनाफा भी काफी होता है। एक्साइज विभाग हर साल नियम के अनुसार ट्रैक्टर से पोस्तो के पौधे को नष्ट कर देती है लेकिन दूसरे साल फिर कई बीघा पर चोरी चुपके पोस्तो की खेती की जाती है। सूत्र के अनुसार बांकुड़ा के मेजिया थाना अंतर्गत दुर्गाचर माना, मेजिया माना, जपमाली सहित विभिन्न ग्राम संलग्न दामोदर नदी के किनारे किसान पोस्तो की खेती शुरू किए हैं। जिसे लेकर आबकारी विभाग जांच में जुट गई है।









0 टिप्पणियाँ