रानीगंज - बुधवार की सुबह मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन ने श्याम स्टील के सहयोग से चित्रांकन एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया.रानीगंज क्षेत्र के बल्लभपुर पंचायत के बल्लभपुर कुष्ठ कॉलोनी के छात्रों के साथ रानीगंज शहर क्षेत्र के सियारसोल, चर्च पाड़ा, स्कूल पाड़ा, हिलबस्ती स्लम एरिया के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया. सुबह नाश्ते के बाद, छात्र पेंट ब्रश की मदद से अपने कैनवास पर प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आयोजकों ने पुरस्कृत किया. मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष कंकना सिन्हा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्लम क्षेत्र में छात्रों की प्रतिभा को तलाशना है. कार्यक्रम के सहयोगी श्याम स्टील के प्रतिनिधि ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के स्लम क्षेत्रों में छात्रों के साथ इसी तरह के कार्यक्रम करवा रहे है. कार्यक्रम में संस्था के सचिव सुप्रिया दास, उपाध्यक्ष कल्याणी पाल, उपाध्यक्ष रमेश मंडल आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ