दुर्गापुरः पूरे भारत सहित विश्व में भी फिर करोना का तीसरा लहर का प्रकोप बढ़ रहा है जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ गाइडलाइन पुलिस प्रशासन को दी है ।जिसके तहत ही शुक्रवार की सुबह को सिटी सेंटर इलाके में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरे रेट के दुर्गापुर थाना तथा सिटी सेंटर फाडी की पुलिस ने अभियान चलाया जो बिना मार्क्स पहनकर रास्ते में घूम रहे हैं या पार्को में जा रहे हैं उनसे व्यक्तियों को पकड़ा और कुछ लोगों को चेतावनी भी दी कि मार्क्स पहनकर ही बाहर निकले अन्यथा पुलिस अपना काम करेगी कुछ लोगों को अटक कर सिटी सेंटर फाडी ले गई। पुलिस का अनुमान है कि आज शाम को विभिन्न होटलों में साल के अंतिम दिन भीड़ होगी यह देखते हुए ही यह अभियान चलाया है ताकि भीड़ को रोका जा सके और लोगों में जागरूक भी किया जा सके ताकि बिना वजह बाहर ना निकले तथा दूरी बना कर रहे और सरकार के नियमों का पालन करें तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे।









0 टिप्पणियाँ