दुर्गापुरः डॉक्टर भीमराव की पुण्यतिथि पर दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तहत हर्षवर्धन गोलाई समक्ष सोमवार की सुबह को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई इस दौरान उपस्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट के कार्यकारी निर्देशक ( पी एंड ए (डी एस पी ) एम आर मुनिराजू दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी एंड एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव गौरंगो मंडल सदस्य अनिल मुर्मू ,नारायण मंडी, अजीत माझी अजीत कुमार सपन मंडल उत्तम मंडल, श्यामल रुई दास ,अजीत सिंह, मानिक माझी, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरंगो मंडल ने बताया कि भीमराव अंबेडकर
निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, महिला पुरुष के लिये समान नागरिक हिन्दू संहिता, राज्य पुनर्गठन, बडे आकार के राज्यों को छोटे आकार में संगठित करना, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकार, मानवाधिकार, काम्पट्रोलर व ऑडीटर जनरल, निर्वाचन आयुक्त तथा राजनीतिक ढांचे को मजबूत बनाने वाली सशक्त, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं विदेश नीति बनाईथी।









0 टिप्पणियाँ