रानीगंज-मंगलवार को गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बंगाल की तरफ से आयोजित 6 वां गुरमत चेतना कैंप का आयोजन गोविंद नगर गुरुद्वारा, बर्नपुर गुरुद्वारा, चितरंजन गुरुद्वारा में आरंभ हुआ. गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य सतनाम सिंह ने बताया पहले हम लोगों का गुरमत चेतना कैंप बर्दवान, बेनाचट्टी, कुमारडूबी गुरुद्वारा में संपन्न हुआ है अब मंगलवार से गोविंद नगर गुरुद्वारा बर्नपुर गुरुद्वारा, चितरंजन गुरुद्वारा में आज किया जा रहा है. इन सभी गुरुद्वारों में आज पहला दिन था यहां पर बच्चों को सिख इतिहास ,गुरबाणी का ज्ञान, शारारिक प्रशिक्षण के लिए सिख मार्शल आर्ट, गतका और दस्तार अर्थात पगड़ी बांधना सिखाने के लिए विशेष रुप से कोच एवं ट्रेनर पंजाब से बुलाए गए हैं, जो इन सभी बच्चों को एक अच्छा इंसान कैसे बनना है .गुरु नानक देव जी की सोच क्या थी उस सोच के बारे में इनको ज्ञान देंगे.
गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य जसवंत सिंह ने बताया एप्स पूरे कार्यक्रम में इलाके की संगत आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वर्धमान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,जगत सुधार बेनाचट्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कुमार डूबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, खालसा सिख संगत गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, चितरंजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल एवं अन्य संस्थाओं का अहम योगदान है .29,30 .तारीख को इन सभी जगहों पर इसी तरह कार्यक्रम चलेंगे 31 दिसंबर को आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुनानक नगर कम्युनिटी हॉल में फाइनल कैंप का कंपटीशन आयोजन किया जाएगा .









0 टिप्पणियाँ