बांकुड़ा--सोनामुखी से भाजपा विधायक दिवाकर घोरामि द्वारा निर्वाचन के दौरान अपने दिए गए आश्वासन का लिहाजा रखते हुए सोनामुखी के सुमति मानाचर में बांध निर्माण का कार्य शुरू करवाया. इतने दिनों तक बांध ना होने के कारण वर्षा के समय मानाचार जल प्लावित हो जाता था ,जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो जाती थी .
निर्वाचन के दौरान सोनामुखी से भाजपा उम्मीदवार रहे श्री घरामी द्वारा लोगों को आश्वस्त किया था कि जीतने के बाद बांध का निर्माण कराया जाएगा आज उसी बांध निर्माण का कार्य शुरू हुआ एवं डीवीसी के अधिकारियों को लेकर बांध निर्माण का उन्होंने जायजा भी लिया . विधायक द्वारा बांध निर्माण के बाद लोगों से बातचीत की जिससे लोगों में खुशी का माहौल देखा गया.









0 टिप्पणियाँ